नववर्ष मेलों के पहले दिन नयना देवी में 8 हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा

कारोबारियों में उत्साह का माहौल, दुल्हन की तरह सजाई दुकानें

HNN / बिलासपुर

जिला बिलासपुर स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयना देवी में वीरवार को नव वर्ष मेले का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 8000 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। बता दें कि 30 दिसंबर से शुरू हुए यह मेले 2 जनवरी तक चलेंगे। वही नववर्ष मेले को लेकर जहां दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया, तो वही मंदिर के समीप कारोबारियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए भी पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। बिना मास्क के किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वही मंदिर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मंदिर में प्रवेश करने वाले हर श्रद्धालु पर पुलिस की पैनी नजर रहे।


Posted

in

,

by

Tags: