Inflation-on-fruits-and-veg.jpg

नवरात्र में फल-सब्जी पर छाई महंगाई, दामों में बढ़ोतरी….

HNN/ ऊना

चैत्र नवरात्र शुरू होने के बाद से फल और सब्जियों ने फिर से रुलाना शुरू कर दिया है। पहले की तुलना में सब्जी और फलों के दामों में 20 से 30 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा हैं। नवरात्रों में आलू, लौकी, नींबू, टमाटर आदि का सबसे अधिक प्रयोग होता है, लेकिन इनमें महंगाई की मार पड़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

नवरात्र पर्व के दौरान सब्जियों और फलों के दामों में उछाल आने से गृहिणियां और आम नागरिक स्तब्ध हैं। सेब पहले जहां 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा था अब वही 200 रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा अंगूर पहले 100 रूपए तो अब 120, केला 55 से 70, संतरा 60 से 100, नींबू 200, मटर 40 से 60, टमाटर 30 से 40, लौकी 30 से 40 और आलू के दाम भी 20 से बढ़कर 30 रूपए प्रति किलो हो गए है।

गृहणी सीमा गुप्ता, राधिका चौहान, अनीता सिंह, रूबी चावला आदि का कहना है कि त्योहारों पर ही दाम बढ़ जाते हैं, जिससे अन्य खर्च के साथ सब्जी व फल पर भी अधिक जेब ढीली करनी पड़ती है।


Posted

in

,

by

Tags: