HNN/कांगड़ा
शारदीय नवरात्र के छठे दिन ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों ने 6,15,836 रुपये की राशि माता के चरणों में अर्पित की। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को सातवें नवरात्र पर 8,000 श्रद्धालुओं ने पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। ज्वालामुखी के दुकानदारों और होटल मालिकों के अनुसार आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।
पुजारी राहुल ने बताया कि ज्वालामुखी में बुधवार को कालरात्रि माता का पूजन किया गया। माता मनवांछित फलदात्री हैं और नवरात्रों में पूजन से सभी का कल्याण होता है। मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। माता ज्वाला सभी भक्तों का कल्याण करे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इलाहाबाद और मथुरा से आए श्रद्धालु नितिन, राजेश, रामशरण और दिवाकर ने बताया कि सप्तमी के दिन माता ज्वाला के दर्शन हुए और सुविधाजनक हुए। प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group