HNN/काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में जिला कांगड़ा के 165 नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों ने भाग लिया और अपने कौशलों में निखार प्राप्त किया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रिंसिपल और जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नीना पुन्न ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक समन्वयक प्रवीण कुमार, निपुण समन्वयक प्रियंका ठाकुर, स्रोत व्यक्ति नरेंद्र धीमान, पंकज कुमार, अशोक कुमार, दिनेश कौशल, सुषमा राणा और वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को शिक्षण कौशलों में निखार प्रदान करना और उन्हें विद्यार्थियों की जरूरतों को समझने में सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की और अपने अनुभवों को साझा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के साथ ही, नवनियुक्त जेबीटी शिक्षक अब अपने स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group