HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह के दौरान बारिश-बर्फबारी की संभावना ना के बराबर बताई जा रही है। ऐसे में समूचे प्रदेश में इस महीने के दौरान धूप खिलने का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं इन दिनों समूचे प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। बावजूद इसके मौसम के शुष्क रहने से ठंड बढ़ गई है। शुष्क ठंड के चलते लोगों की दिक्कतें भी लगातार बढ़ती ही जा रही है।
शुष्क ठंड से लोग भी सर्दी, खांसी, जुखाम की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में अभी 1 सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा जिससे समूचे प्रदेश में धूप खिलेगी और लोगों को कुछ हद तक ठंड से राहत मिलेगी। वहीँ, रोहतांग दर्रा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पारा लगातार लुढ़क रहा है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पारा माइनस में पहुँच चूका है।