HNN / शिमला
राजधानी शिमला में एक इंसानी नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला नेरवा का है, जिस स्थान पर यह कंकाल मिला है, उसके ऊपर सीधी ढांक है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि व्यक्ति इस ढांक से गिरा होगा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उक्त रास्ते पर अनयोड नाले के नजदीक झाड़ियों में एक इंसानी कंकाल पड़ा हुआ है। उसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लिया। उधर, एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कंकाल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।