HNN/नाहन
मां-बेटे के मिलन का प्रतीक माने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।जबकि, समापन समारोह के मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे।
डीसी सिरमौर एवं श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष सुमित खिमटा ने बताया कि 11 नवंबर को दोपहर सवा 1ः00 बजे मुख्यमंत्री ददाहू पहुंचेंगे।जहां वह दोपहर 1ः20 बजे ददाहू से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे।शाम सवा 4ः00 बजे मुख्यमंत्री भगवान परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 4ः30 बजे विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घाटन करने के साथ-साथ अवलोकन करेंगे।
इसके बाद शाम 5ः30 बजे मुख्यमंत्री श्री रेणुकाजी मेले का विधिवत शुभारंभ कर रेणु मंच से जनसमूह को संबोधित करेंगे।शाम 7ः00 बजे पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।डीसी ने बताया कि 12 नवंबर को प्रातः 4ः00 बजे से पवित्र झील श्री रेणुकाजी में एकादशी स्नान एवं भजनामृत होंगे। दोपहर 12ः00 बजे विशाल दंगल और शाम 6ः00 बजे दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
13 नवंबर को शाम 5ः00 बजे पारंपरिक वाद्य दलों की प्रस्तुति और इसके बाद तीसरी सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।इसी तरह 14 नवंबर को भी पारंपरिक वाद्य दलों की प्रस्तुति और तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।मेले के अंतिम दिन 15 नवंबर को सुबह 4ः00 बजे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र झील श्री रेणुकाजी में स्नान होगा।
दोपहर 2ः00 बजे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा भगवान परशुराम जी मंदिर में पूजा अर्चना कर और देव विदाई की जाएगी। 3ः15 बजे राज्यपाल विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। सवा 4ः00 बजे राज्यपाल रेणु मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और पुरस्कार वितरण करने के बाद मेले का विधिवत समापन करेंगे। इस दिन शाम 6ः00 बजे अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।