HNN / नाहन
नगर परिषद नाहन ने मुख्य बाजारों में दबिश देकर लंबित गारबेज के भुगतान की राशि को वसूल किया। इस बीच नगर परिषद ने दुकानदारों से तकरीबन 13000 रुपए की लंबित राशि वसूल की। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नाहन द्वारा कूड़ा मुक्त अभियान चलाया गया है। जिसके चलते शहर में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन की जा रही है। शहर में प्रति दुकानदार से प्रतिमाह 100 रूपये की राशि निर्धारित की गई है।
जिसके चलते कुछ एक दुकानदार तो समय पर राशि का भुगतान कर रहे है, लेकिन कुछ लोगो के लंबे समय से राशि नहीं आ रही थी। जिसके चलते नगर परिषद नाहर ने हर एक दुकान में जाकर मौके पर ही लंबित गारबेज के भुगतान की राशि वसूल की। पहले चरण में नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों पर शिकंजा कसा तो अब दूसरे चरण में नगर परिषद की टीम घर-घर जाकर इसी तरह की कार्यवाही को अंजाम देगी।
उधर नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुलेमान ने बताया कि टीम ने मुख्य बाजारों में दुकानदारों से लंबित भुगतान राशि को मौके पर वसूल लिया है तो वहीं अब घर घर जाकर गारबेज के लंबित भुगतान की राशि को वसूला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार अब समय पर राशि का भुगतान नहीं करेगा तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही के साथ-साथ उसका लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है।