HNN/ मंडी
जिला में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण पर शिकंजा कसा गया है। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जहां अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया तो वही उन्हें दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई है। बता दें कि मंडी शहर में अतिक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
जगह-जगह दुकानदारों द्वारा दुकान के सामान को पूरा फुटपाथ पर सजा लेने से पैदल चलने में परेशानी होती है। अतिक्रमण के कारण वाहनों के गुजरने में भी परेशानी होती है। जिस कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इतना ही नहीं सड़कों पर लगी रेहड़ियां भी परेशानी का सबब बनती जा रही है। इन्हीं सब को देखते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कड़े निर्देश दिए।
जिस पर नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर उसे कार्यालय में सील कर दिया। नगर निगम कमिश्नर राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।