हमीरपुर
शिकायत के बाद एसडीएम की कार्रवाई, बोर्ड ने तुरंत जारी किए हटाने के आदेश
हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित एक परीक्षा केंद्र में लगातार दूसरी बार नकल के मामले सामने आने पर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सख्त कदम उठाया है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र के सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है। इनकी जगह पर सोमवार को नए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। बोर्ड ने साफ किया है कि हटाए गए दोनों अधिकारी अब बोर्ड की शेष परीक्षाओं में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसडीएम की फ्लाइंग टीम ने पकड़े दो छात्र, नकल सामग्री भी जब्त
शुक्रवार को एसडीएम हमीरपुर को गुप्त सूचना मिली कि संबंधित परीक्षा केंद्र में नकल करवाई जा रही है। इसके बाद उनकी फ्लाइंग टीम ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया और दो छात्रों को नकल करते रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके पास से नकल सामग्री भी बरामद हुई। इससे पहले भी बोर्ड की टीम यहां तीन छात्रों को नकल करते पकड़ चुकी है।
सोमवार को केंद्र में तैनात रहे नए अधिकारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव ने शनिवार को संबंधित स्कूल को ईमेल के माध्यम से आदेश भेजे थे, जिसमें तुरंत प्रभाव से सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को हटाने को कहा गया था। इसके बाद सोमवार को परीक्षा केंद्र में नए अधिकारियों की तैनाती कर दी गई। एसडीएम की टीम ने भी दिनभर परीक्षा केंद्र में मौजूद रहकर निगरानी की ताकि परीक्षा पूरी तरह से नकल मुक्त हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group