HNN/ ऊना
ऊना शहर में नकली पुलिस कर्मी बनकर एक व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र सुरिन्द्र जीत गांव वीनेवाल तह गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब से लाखों रूपए छीन लिए गए। इस बाबत पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि लालसिंगी पुल के पास एक इनोवा गाड़ी में बैठे पांच लोगों ने उससे दो लाख रुपये छीन लिए।
बताया कि गाडी में बैठे उक्त लोगों में से एक व्यक्ति ने वर्दी पहनी हुई थी। बताया कि व्यक्ति ने उसे गाडी में बिठाया और अपने साथ ले गया। इस दौरान उससे रुपये से भरे बैग को छीन लिया और मुबारिकपुर चौक में पहुंचने पर उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और खुद फरार हो गए।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता चल सके।
Share On Whatsapp