लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धौलाकुआं-बायला सड़क का होगा कायाकल्प : 14 करोड़ रुपये से सुधरेगी सड़क की हालत

NEHA | 19 अक्तूबर 2024 at 6:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

नाहनः गुरू की नगरी पांवटा साहिब और श्री रेणुकाजी तीर्थ को आपस में जोड़ने वाली धौलाकुआं-बायला सड़क का जल्द कायाकल्प होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज-तीन में इस सड़क के लिए 14 करोड़ रुपये की राशि मंजूर हुई है। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क के जीर्णोंद्धार का कार्य शुरू करवा दिया है। 15.800 किलोमीटर लंबी इस सड़क की हालत सुधरने से न केवल यात्री आरामदायक सफर कर पाएंगे, बल्कि पर्यटन के हिसाब से भी ये सड़क काफी अहम साबित होगी।

दरअसल, ये सड़क धौलाकुआं में एनएच-07 से खंबानगर, बायला, बिरला, तिरमली होते हुए ददाहू और श्रीरेणुकाजी तीर्थ को जोड़ती है। बड़ी बात ये है कि ये पांवटा साहिब से श्रीरेणुकाजी तीर्थ पहुंचने के लिए शॉर्टकट रास्ता है। धारटीधार इलाके की दर्जनों पंचायतों के लोगों को यह सड़क सीधे तौर पर लाभांवित करती है। यहां के लोगों के लिए श्री रेणुकाजी व ददाहू के साथ-साथ धौलाकुआं और गुरू की नगरी पांवटा साहिब पहुंचने के लिए ये सड़क बेहद नजदीक और सुगम है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मौजूदा समय में इस सड़क की हालत कई जगह ठीक नहीं है। पिछले लंबे समय से ये सड़क गड्ढों में तबदील हो चुकी है, जिससे वाहन चालकों के साथ साथ यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं, हादसे का खतरा भी बना रहता है। धौलाकुआं में इस सड़क के किनारे कई उद्योग भी हैं। लिहाजा, कामकाजी लोगों की आवाजाही इस सड़क पर बेहद ज्यादा है, लेकिन सड़क पर धूल-मिट्टी के गुबार के बीच लोगों को ही नहीं यहां बसे ग्रामीणों को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की दयनीय हो रही हालत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इसकी डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी थी। लिहाजा अब इस सड़क के दिन फिरने वाले हैं।

ये होंगे काम

धौलाकुआं से बायला तक इस सड़क पर न केवल टारिंग की जाएगी, बल्कि तंग जगह को भी और चौड़ा किया जाएगा। संबंधित ठेकेदार ने बायला से इसका कार्य शुरू कर दिया है। इस सड़क को अभी चौड़ा किया जा रहा है। जगह-जगह डंगे लगाए जा रहे हैं। सड़क की गली कटिंग होगी। मोड़ खत्म किए जाएंगे। पानी निकासी नालियों के साथ साथ पुलियों का भी निर्माण कार्य किया जाना है। अन्य भी कई मरम्मत एवं सुधार कार्य इस सड़क पर होंगे। इसके बाद सड़क को पक्का किया जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

उधर, लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब के अधिशासी अभियंता डीएस तोमर ने बताया कि सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जा रहा है। अगले पांच साल तक सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की रहेगी। लिहाजा, सड़क निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही की गुंजाइश नहीं है। विभाग इसमें पूरी पारदर्शिता बरत रहा है। मरम्मत कार्य पूरा होते ही इस सड़क पर वाहन चालकों और यात्रियों का सफर बेहद सुगम हो जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]