लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धूमधाम से शुरू हुआ राज्य स्तरीय लिदबड़ मेला, शोभायात्रा और बच्चों का दंगल बना मुख्य आकर्षण

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने किया विधिवत शुभारंभ, ऐतिहासिक मेले को मिला राज्य स्तरीय दर्जा

शोभायात्रा के साथ हुआ रंगारंग शुभारंभ
धर्मशाला के नगरोटा बगवां में सोमवार को लिदबड़ मेले का भव्य आगाज हुआ। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में मेला कमेटी सदस्यों और स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ एक आकर्षक शोभायात्रा निकाली। माता नारदा शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत मेला स्थल तक शोभायात्रा निकाली गई, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राज्य स्तरीय मेले का दर्जा, एक ऐतिहासिक उपलब्धि
लिदबड़ मेले को हाल ही में जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय मेले का दर्जा मिला है। यह मान्यता राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस बाली के प्रयासों का परिणाम है। उपायुक्त ने सभी नगरोटा वासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले न केवल मनोरंजन का साधन होते हैं, बल्कि स्थानीय व्यापार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच भी प्रदान करते हैं।

बाल दंगल बना आकर्षण का केंद्र
मेले के पहले दिन बच्चों के लिए आयोजित दंगल में नगरोटा, कांगड़ा और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कांगड़ा के रजत ‘बाल नगरोटा केसरी’ बने, जबकि अमृतसर के शेरू उपविजेता रहे। इस आयोजन ने बच्चों के साथ-साथ दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन किया।

सम्मान और सांस्कृतिक सहभागिता
मेला कमेटी ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने पारंपरिक वाद्य यंत्र और नगाड़े बजाकर सांस्कृतिक उत्साह को और प्रगाढ़ किया। उन्होंने मेले को सामूहिक भागीदारी का उदाहरण बताते हुए इसके सफल आयोजन की सराहना की।

विशेष अतिथियों की रही उपस्थिति
शुभारंभ समारोह में एसडीएम कांगड़ा मुनीष शर्मा, बीडीओ लतिका, तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली, कानूनगो व अन्य प्रशासनिक अधिकारी, मेला कमेटी के सदस्य और सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]