HNN/ लाहौल-स्पीति
लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी के बाद हिमस्खलन होने का सिलसिला शुरू हो गया है। अटल टनल के साउथ पोर्टल के पास धुंधी में हिमखंड गिरा है। हालांकि हिमखंड गिरने से किसी तरह का कोई जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है परंतु इससे नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हो गया है जिससे वाहनों के पहिए थमे हुए हैं।
बता दें कि अटल टनल रोहतांग के छोर पर धुंधी के पास अचानक हिमस्खलन हुआ। गनीमत यह रही कि जिस समय हिमखंड गिरा उस वक्त कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग का यातायात अवरूद्ध हो गया है। वहीं चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट एनएच पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। गैहरा के पास पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया है। वही बंद पड़े दोनों मार्गों को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।