HNN/नाहन
जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके के कांसर में दुर्गा अष्टमी मेला धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।श्री दुर्गा नवयुवक मंडल कांसर की ओर से देवी दरभौणी मंदिर परिसर में 8 अक्टूबर से लगने वाले मेले के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जहां क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल और दंगल जैसी विभिन्न स्पर्धाएं आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी. इसको लेकर नवयुवक मंडल ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को 41,000 रुपए और उपविजेता को 21,000 रुपए के साथ चमचमाती ट्राफियां पुरस्कार के तौर पर प्रदान की जाएंगी। वॉलीबाल और कबड्डी विजेता टीमों के लिए 21,000-21,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा।नवयुवक मंडल के सदस्य पवन शर्मा ने बताया कि कांसर खेल मैदान में 8 से 11 अक्टूबर तक क्रिकेट चैंपियनशिप जाली वाली गेंद से करवाई जाएगी. इसमें केवल 48 टीमों को ही एंट्री मिलेगी।एंट्री शुल्क 6 अक्टूबर से पहले जमा कराना अनिवार्य है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
10 अक्टूबर को रात्रि विशाल जागरण होगा. 11 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।12 अक्टूबर को कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें मात्र 32 टीमों को पंजीकरण मिलेगा। इसी दिन शाम 3:00 बजे से विशाल दंगल का आयोजन होगा, जिसका पंजीकरण निशुल्क रहेगा, इसमें हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और दिल्ली के पहलवान अपना जौहर दिखाएंगे।कुश्ती को छोड़कर सभी प्रतियोगिता ग्रामीण स्तरीय होगी। मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुरेश कश्यप होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group