लोगों को मिलेगी आवागमन और पार्किंग से राहत, पर्यटन को भी नई दिशा
धर्मशाला।
हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी ई-बस सेवा
पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र और आसपास के इलाकों में अब 24 घंटे ई-इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन बसों की आवाजाही हर 15 मिनट के अंतराल पर होगी, जिससे लोगों को देर रात भी अपने घरों तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस सेवा से धर्मशाला में पार्किंग की समस्या को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री सुक्खू के मार्गदर्शन में मिल रही विकास को गति
जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने बताया कि पर्यटन निगम का राज्य कार्यालय धर्मशाला में स्थापित किया गया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर भी यहां निर्माणाधीन है, जिससे पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के कार्य
पूर्व महापौर ने कहा कि जनता की सुविधा और हित में किए जा रहे कार्यों में किसी भी तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हर संभव कदम उठा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।
पंचायतों में शिक्षा और सुविधा का विस्तार
उन्होंने बाघनी पंचायत में नए पंचायत भवन और लाइब्रेरी खुलने पर प्रतिनिधियों को बधाई दी और कहा कि इससे युवाओं को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





