लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला में सीईओ ने की इलेक्शन क्विज ऐप की लॉन्चिंग

Ankita | 11 मई 2024 at 10:58 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

इलेक्शन क्विज ऐप लॉन्च करने वाला हिमाचल का पहला जिला बना कांगड़ा

HNN/ धर्मशाला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में इलेक्शन क्विज ऐप की लॉन्चिंग की गई। हिमाचल में कांगड़ा पहला जिला है, जहां से इलेक्शन क्विज ऐप के माध्यम से मतदान अधिकारियों तथा पीठासीन अधिकारियों की मतदान प्रक्रिया की जानकारी का आकलन किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग के माध्यम से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा निर्देशों तक नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए मतदान अधिकारियों तथा पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसी दिशा में इलेक्शन क्विज ऐप भी मतदान अधिकारियों तथा पीठासीन अधिकारियों की तैयारियों को जांचने में मददगार साबित होगा।

इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए इलेक्शन क्विज ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐप मतदान प्रक्रिया के नियमों के तहत प्रश्नों पर आधारित तैयार किया गया है। इस ऐप के माध्यम से मतदान तथा पीठासीन अधिकारी लाॅगिन करेंगे तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के बहुवैकल्पिक उतर में सही उत्तर पर क्लिक करेंगे।

उसी आधार पर संबंधित मतदान अधिकारी तथा पीठासीन अधिकारी की परफार्मेंस का आकलन किया जाएगा तथा कम स्कोर अर्जित करने पर संबंधित मतदान तथा पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया को सुचारू तौर पर संपन्न करवाया जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें