HNN/ धर्मशाला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बांग्लादेश की टीम चार दिन और न्यूजीलैंड की टीम दोनों मैचों के लिए कुल सात दिन अभ्यास करेगी। न्यूजीलैंड की टीम 19 से 28 अक्तूबर तक धर्मशाला में ही रहेगी। जानकारी के मुताबिक धर्मशाला में सात अक्तूबर को अफगानिस्तान के साथ विश्वकप के पहले मैच के लिए बांग्लादेश की टीम चार अक्तूबर को यहां पहुंचेगी।
अफगानिस्तान की टीम पांच अक्तूबर को पहुंचेगी। बांग्लादेश की टीम 5 और 6 अक्तूबर को स्टेडियम में अभ्यास करेगी। सात को मैच खेलेगी। उसके बाद बांग्लादेश का मैच 10 अक्तूबर को इंग्लैंड के साथ होगा। ऐसे में बांग्लादेश के पास 8-9 को भी अभ्यास करने का मौका है। अन्य टीमें मैच से दो दिन पहले धर्मशाला पहुंचेगी और एक-एक दिन ही मैच से पहले अभ्यास करेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
22 अक्तूबर भारत के साथ होने वाले मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम 19 अक्तूबर को पहुंचेगी। 20 और 21 अक्तूबर दो दिन अभ्यास करने के बाद मैच खेलेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 28 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच के लिए 23 से 27 अक्तूबर तक पांच दिन लगातार अभ्यास करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group