लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला के त्रुंड क्षेत्र से इजराइली नागरिक लापता, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तलाश में जुटीं

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला

6 जून को निकला था ट्रैकिंग पर, अब तक नहीं लौटा, इजराइली दूतावास को भी दी गई सूचना

त्रुंड से लापता हुआ इजराइली ट्रैकर
धर्मशाला के ऊपरी इलाके त्रुंड से एक इजराइली नागरिक के लापता होने की खबर सामने आई है। लापता व्यक्ति की पहचान सैमुअल वेंगरी नोविच के रूप में हुई है, जो 6 जून को ट्रैकिंग पर निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा। कांगड़ा जिला प्रशासन द्वारा उनकी तलाश के लिए व्यापक स्तर पर खोज अभियान शुरू कर दिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

साथी की सूचना पर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया कि सैमुअल की साथी एडिबलम ने 10 जून को मैक्लोडगंज पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की संयुक्त टीमें त्रुंड, इंद्रहार पास, जोत और आसपास के दुर्गम इलाकों में सर्च अभियान चला रही हैं।

पहाड़ पर फिसलने से लगी थी चोट
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सैमुअल अपने कुछ साथियों के साथ त्रुंड से ऊपर स्नो लाइन की ओर निकले थे। रास्ते में पैर में हल्की चोट लगने के कारण वह वापस लौट आया था, जबकि बाकी समूह आगे बढ़ गया। लेकिन सैमुअल के वापस घर न पहुंचने पर उसकी साथी ने पुलिस में शिकायत दी।

दूतावास को भी भेजी गई जानकारी
एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार के माध्यम से दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास को भी इसकी सूचना भेज दी गई है। स्थानीय गाइडों की मदद से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। हालांकि अब तक सैमुअल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]