HNN/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-11 और सब जूनियर अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में धर्मशाला की आराध्या चौधरी ने अपना दबदबा कायम रखा। उन्होंने अंडर-11 और 13 के वर्ग में खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि संजय सोगानी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। अंडर-11 लड़कों के एकल मुकाबले में पंचरुखी के आरीव विजेता और धर्मशाला के दर्श उपविजेता रहे। आराध्या चौधरी ने अंडर-11 लड़कियों के एकल मुकाबले में खिताब जीता, जबकि परल उपविजेता रहीं। इसके अलावा, आराध्या चौधरी और परल की जोड़ी ने अंडर-11 लड़कियों के युगल मुकाबले में भी जीत हासिल की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि प्रतियोगिता में एकल मुकाबलों के पहले चार स्थानों पर रहे खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। युगल मुकाबले के विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ी कुल्लू में 29 सितंबर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, इस वर्ष से जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की ओर से अंडर-9 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group