लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला और मैक्लोडगंज पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, मामला दर्ज

Ankita | 13 मई 2024 at 8:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कांगड़ा

चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच जिला पुलिस की ओर से अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में धर्मशाला और मैक्लोडगंज पुलिस ने 95 हजार एमएल से अधिक अवैध देसी शराब और 15, 600 एमएल अवैध रूप से रखी गई बीयर बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक, धर्मशाला पुलिस ने कोतवाली में गाड़ी (एचपी- 1डी-5658) से 15,600 मिलीलीटर बीयर व 72,000 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में प्रवीण कुमार निवासी दुगियारी डाकघर गगल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं महिला पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने सकोह में विनोद कुमार निवासी सकोह तहसील धर्मशाला की दुकान से 15,750 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है।

इसके अलावा मैक्लोडगंज पुलिस ने माउंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के पास विकास चंद निवासी घंडरा डाकघर धाणद्रण तहसील इंदौरा से 7500 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के बीच अवैध शराब, ड्रग्स के कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें