HNN/ शिमला
प्रदेश में धनतेरस और दीपावली को लेकर खरीददारों के लिए बाजार सज कर तैयार हो चुके हैं। सुबह से शाम तक बाजार में खरीददारों की भीड़ देखी जा सकती है। पूरे साल भर छोटे-बड़े व्यापारी दिवाली व धनतेरस का बेसब्री से इंतजार करते है। इस अवसर पर पूरे साल भर से अधिक मुनाफा कमाने की उम्मीद दुकानदारों को रहती है।
यहीं नहीं धनतेरस के लिए शहर भर की ज्वेलरी की दुकानों में सुबह से शाम तक खूब रश देखा जा रहा है। ज्वेलरी की दुकानों में सोने-चांदी के सिक्कों की डिमांड है। बता दें कि दो नवंबर यानी कि कल धनतेरस है, इस दिन खरीददारी करना सबसे शुभ माना जाता है। धनतेरस के दिन लोग सोने का सिक्का, चांदी का सिक्का, चांदी के बर्तनों की ज्यादा खरीददारी करते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी के चलते बाज़ारों में भीड़ उमड़ रही है। वही, दिवाली के लिए शहर में जगह-जगह मिट्टी के दीये व लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के अलावा घर सजाने के सामान बिक रहे हैं। वैसे तो दीपावली में लोग ढेर सारे सामानों की खरीददारी करते हैं, लेकिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की खरीददारी सबसे अहम और शुभ मानी जाती है। अधिकतर लोग मूर्तियों की ही शॉपिंग कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group