दो माह में डेंगू की चपेट में आए 167 लोग

BySAPNA THAKUR

Oct 23, 2021

HNN/ सोलन

कोरोना महामारी के बीच दिन-ब-दिन डेंगू के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के चलते एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

यहां रोजाना 6 से 7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है। पिछले दो महीने की बात करें तो यहां अब तक 167 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। उधर, ईएसआई परवाणू के कार्यकारी अधिकारी अधीक्षक डॉ. कपिल ने बताया कि डेंगू में अधिकतर हाई फीवर देखने को मिलता है।

सिर दर्द, थकान, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी जैसा महसूस होता है। वहीं, डेंगू से सबसे बुरा असर प्लेटलेट्स पर पड़ता है। प्लेटलेट्स के गिरने से मौत की संभावना बढ़ जाती है। बताया कि समय पर डेंगू का उपचार न होने के चलते यह बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है।

The short URL is: