लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दो माह बाद ब्यास नदी की जलधाराओं में रिवर राफ्टिंग करने का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

Ankita | 16 सितंबर 2023 at 10:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कुल्लू

दो माह बाद ब्यास नदी की जलधाराओं में पर्यटक रिवर राफ्टिंग करने का लुत्फ उठा रहे हैं। कुल्लू-मनाली में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को रिवर राफ्टिंग करने के साथ-साथ हसीन वादियों के मनमोहक दृश्य भी लुभा रहा है।

शनिवार को भी पर्यटक साहसिक गतिविधियों का आनंद लेते दिखाई दिए या यूं कहें कि रविवार को बवेली रिवर राफ्टिंग प्वाइंट पर सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली। सैलानी कुल्लू-मनाली सैर सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं। सैलानी राफ्टिंग के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग का भी खूब आनंद ले रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उल्लेखनीय है कि मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को जहां इन दिनों रिवर राफ्टिंग करते ही असानी से देखा जा सकता है, वहीं सैलानियों की चहलकदमी में बढ़ोतरी होती देख रिवर राफ्टिंग एजेंसियों के संचालकों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।

लिहाजा मौसम के खुलने के बाद जहां रिवर राफ्टिंग एजेंसियों के संचालकों के अच्छे दिन लौट आए हैं, वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस बार घाटी में समर सीजन काफी अच्छा रहेगा। देश-विदेश से मनाली घूमने आने वाले सैलानी यहां ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग जरूर करते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें