HNN/ चंबा
उपमंडल चुराह की बैरागढ़ पंचायत के देहग्रां गांव में एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। वही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश खन्ना के दो मंजिला स्लेटपॉश मकान में अचानक चिंगारी सुलग गई।
देखते ही देखते आग ने मकान की दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया और कमरों के अंदर रखा फर्नीचर, कपड़े सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। हालांकि मकान में आग भड़कती देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया परंतु तब तक ऊपरी मंजिल जलकर राख हो चुकी थी जबकि निचली मंजिल को ज्यादा नुक्सान नहीं पहुंचा है।
इस घटना से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है तथा अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।