HNN/ शिमला
जिला शिमला की ननखड़ी तहसील मुख्यालय के लटेरी गांव में दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया जिससे तीन परिवारों के सिर से छत छिन गई है। आगजनी में घर के अंदर रखा सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया है जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। जानकारी अनुसार यह मकान लटेरी गांव के रूप सिंह का था जिसमें देर रात अचानक चिंगारी सुलग गई।
परिवार के सदस्यों ने जब घर में आग भड़कती देखी तो वह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। इस दौरान पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जब तक परिवार के सदस्य और ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक पूरा मकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। शार्ट सर्किट के कारण हुए इस अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है।
Join Whatsapp Group +91 6230473841