HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भीषण अग्निकांड हुआ है जहां दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड में 3 मवेशी बुरी तरह से झुलसे जिनमें से एक की मौत हो गई। हालांकि, मकान में आग कैसे लगी है इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। परंतु अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
मामला कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के राउगी गांव का है। यहां टिकम राम के काष्ठकुणी शैली के दो मंजिला मकान में अचानक चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को चपेट में ले लिया। हालांकि परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया परंतु लपटें इतनी तेज थी कि उसने सब कुछ जला कर राख कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अग्निकांड से पशुओं को भी नहीं बचाया जा सका। इस आगजनी में एक गाय जिंदा जल गई और दो अन्य गाय झुलस गई हैं। उधर, अग्निशमन विभाग कुल्लू के सहायक अधिकारी सरनपत बिष्ट ने कहा कि आगजनी में छह लाख का नुक्सान हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group