HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं निरंतर बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा का है जहां आज सुबह एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड से परिवार के सिर से छत छीन गई है। हालांकि, अभी तक घर में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चंबा की तहसील गुवाड़ी पंचायत के पुख्तला गांव में अमरनाथ पुत्र भगवानदास के दो मंजिला मकान में अचानक चिंगारी सुलग गई। घर में आग भड़कती देख परिवार के सदस्य और ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए।
इस दौरान ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। इस अग्निकांड में घर के अंदर रखा सारा कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ चुका है जिससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।