Fight-between-two-sides-aft.jpg

दो परिवारों के बीच मारपीट, 4 लोग हुए जख्मी

HNN/ मंडी

पुलिस थाना बल्ह के पैड़ी में दो परिवारों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट की इस घटना में 4 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा धारा 307, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें, पैड़ी निवासी भुवनेश्वर नंद और अमर चंद का एक दूसरे के साथ विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों के परिवारों के बीच अचानक ही किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई।

देखते ही देखते बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुँच आई जिससे 4 लोग घायल हो गए। उधर, भुवनेश्वर नंद ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी अमरचंद पुत्र कन्हैयालाल ने उनके परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा किया। इस दौरान आरोपी ने फावड़ा उठाया और उस पर व पत्नी खूबकला, भाभी लेशरी देवी तथा माता मोरा देवी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे डाली।


Posted

in

,

by

Tags: