HNN/ शिमला
उपतहसील देहा के गांव कराई में भीषण अग्निकांड हुआ है जिससे 26 कमरों का 3 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। अग्निकांड से दो परिवारों के सिर से छत छीन गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कराई गांव में मोहन सिंह शर्मा और दया राम शर्मा के 3 मंजिला मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई।
लोगों ने जब घर में आग भड़कती देखी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। वहीं, दूसरी तरफ इस बाबत जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया परंतु तब तक 26 कमरे आग की भेंट चढ़ चुके थे।
वहीँ, घर में आग लगने का कारण रसोई गैस सिलेंडर लीक होना बताया जा रहा है। इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।