HNN/ कांगड़ा
आखिरकार 2 दिन बाद पौंग झील में डूबे मछुआरे का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान डाडासीबा के गांव जंबल बस्सी निवासी 37 वर्षीय हरनाम सिंह पुत्र गुलाब सिंह के रूप में हुई है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी अनुसार हरनाम सोमवार सुबह घर से मछलियों को पकड़ने के लिए पौंग झील पर पहुंचा तथा पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने जब मछुआरे को पानी में डूबता हुआ देखा तो इस बाबत जानकारी पुलिस को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पौंग झील में सर्च अभियान चलाया परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद जसूर से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद मछुआरे के शव को ब्यास नदी से बरामद किया गया। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group