लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दो दिनों में खराब सड़कों की 200 से अधिक शिकायतें दर्ज, खराब सड़कों की फोटो भेज रहे लोग

Published ByWebDesk(H) Date Jul 1, 2023

HNN/ शिमला

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश भर में सडक़ों की खराब हालत को सुधारने के लिए व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है। विक्रमादित्य सिंह ने 9317900663 नंबर जारी करते हुए लोगों से क्षेत्र में खराब पड़ी सडक़ों के फोटो और जानकारी व्हाट्सऐप करने का आह्वान किया था।

साथ ही उन्होंने लोगों को यह आश्वासन भी दिया था कि इन मामलों की निगरानी वे खुद करेंगे। बता दें कि बरसात से हुए नुक्सान को देखते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नंबर जारी करने का फैसला किया था, ताकि प्रदेश की स्थिति का आकलन एक जगह से हो सके।

फिलहाल, इस नंबर पर लगातार लोगों के संदेश पहुंच रहे हैं और विभाग ने आगामी दिनों में अब इन सडक़ों को बहाल करने या सुधारने पर जोर देने की बाटी कही है। बताया जा रहा है कि नंबर जारी करने के दो दिनों के भीतर 200 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841