HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब में बातापुल के समीप दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिला और पुरुष आपस में उलझ पड़े। गाड़ी को साइड देने को लेकर हुई यह बहसबाजी पहले गाली-गलौज तथा बाद में मारपीट में बदल गई। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि गनीमत यह रही कि इस मारपीट में किसी को भी चोट नहीं लगी है। जब मामला पुलिस के ध्यान में आया तो सभी लोगों को थाने पहुंचाया गया तथा बयान दर्ज किए गए।
हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया। खबर की पुष्टि डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने की है।