दो कारों में टक्कर, तीन लोग घायल

BySAPNA THAKUR

Oct 11, 2021

HNN/ नालागढ़

नालागढ़ के तहत गोलजमाला में तेज रफ्तार कार ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी, इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक देविन्द्र कुमार निवासी गांव रिया, डाकघर जोघों, तहसील नालागढ़ ने बयान दर्ज करवाया कि यह अपनी क्विड कार में परिवार संग नंगल (नालागढ़) की तरफ आ रहा था।

तभी गोल जमाला के पास एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तारी में आई और आगे चल रही स्कॉर्पियो गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में गलत दिशा में आकर इसकी कार से टकरा गई। कार के टकराने से इसकी कार कच्ची सडक़ पर उतर गई, इस हादसे में इसकी पत्नी दलजीत कौर व बेटी दिशा को चोटें आई है। जबकि हादसे में स्विफ्ट कार का चालक भी घायल हो गया।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्विफ्ट कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

The short URL is: