HNN/चंबा
जिला चंबा में पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर नए बस स्टैंड के पास एक हादसा पेश आया है। यहां दो कारों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हुए हैं। घायलों की पहचान गौतम निवासी सिंयूर भरमौर व वरुण निवासी चम्बा शहर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरुण किसी काम से बाहर गया हुआ तथा अपनी कार से चम्बा की तरफ आ रहा था। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए मेडीकल कालेज चम्बा ले जाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group