HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में रायसन हनुमान मंदिर के समीप चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य बुरी तरह से जख्मी है जिनका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर की गाड़ी (PB-01C-1905) मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रायसन में हनुमान मन्दिर के पास ऑल्टो कार( HP-01M-3182) के चालक गगन कुमार निवासी बालीचौकी ने तेज़ रफ्तार से गलत दिशा में आकर सामने से आ रही गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में चालक सहित कुल 6 लोग घायल हुए जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।