दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत…

BySAPNA THAKUR

Nov 13, 2021

HNN/ किन्नौर

जिला किन्नौर के सांगला थाना के तहत दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला सांगला तहसील के ब्रुआ कंडे के साथ लगती ब्रुआ खड्ड का है। यहां तस्वीर चंद (58) गांव ब्रुआ तहसील सांगला जिला किन्नौर की गिरने से मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों ने जब व्यक्ति का शव देखा तो इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।

वहीं दूसरे मामले में रेश्वल (सांगला) निवासी नरेश कुमार (52) अपने घर जा रहा था कि रास्ते में अचानक पैर फिसलने से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु उसकी जान न बच सकी। एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने खबर की पुष्टि की है।

The short URL is: