देश-विदेश के सैलानियों का आकर्षण बनी अटल टनल को एक साल पूरा, 4 गुना अधिक बढ़ा ट्रैफिक

HNN / लाहौल स्पीति

दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी बनी अटल टनल रोहतांग को आज 1 साल पूरा हो गया है। बता दें कि 3 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल देश को समर्पित की थी। जब से अटल टनल बनी है तब से देश-विदेश से हजारों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं।

बता दें कि अटल टनल के उद्घाटन के बाद शनिवार तक से लेकर अब तक 1 साल में करीब 6 लाख 49 हजार 87 वाहनों की आवाजाही यहां से हुई है। उधर, पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद रोजाना चार गुना ट्रैफिक बढ़ा है।


Posted

in

,

by

Tags: