देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि, कल के मुकाबले देश में आज संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आए हैं। इसके बावजूद कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो देश में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बुधवार को कोरोना के 30,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल की तुलना में 11.7 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 514 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना से अब तक 5 लाख 9 हजार 872 मरीज जान गंवा चुके हैं। वही , देश में 82 हजार 988 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। भारत का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.94 फीसदी हो गया है।