HNN/ चम्बा
सहायक आयुक्त राम प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 से 17 फरवरी तक स्काई एयर कम्पनी के सहयोग से जिला के दूरदराज इलाकों में ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं जैसे टेस्टों के लिए सैंपल , दवाइयां और कोविड वैक्सीनेशन किट्स पहुंचाने के लिए ट्रायल किया जाना संभावित था।
जिसमें 14 फरवरी को स्काई एयर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा जिला चंबा की रेकी से शुरू किया जाना था परंतु तकनीकी कारणों के चलते ट्रायल शुरू नहीं हो पाया। अब ट्रायल आज यानी 15 फरवरी से शुरू होगा और 18 फरवरी तक चलेगा।