HNN/मंडी
हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा मिल्क फेडरेशन के माध्यम से खरीदे जाने वाले दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब रोजाना की खरीद में 50 हजार लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। पहले के मुकाबले में अब मिल्क फेडरेशन रोजाना 50 हजार लीटर अतिरिक्त दूध को खरीद रहा है।
इस साल सरकार ने दूध के दामों में 13.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अब गाय के दूध को 45 रुपये जबकि भैंस के दूध को 55 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है। प्रदेशभर के स्थापित मिल्क फेडरेशन के 11 संयंत्रों पर दूध की खरीद सामान्य से अधिक हो रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पशुपालकों ने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है। पशुपालक पितांबर शर्मा, राजकुमार और दया राम ने बताया कि पहले वे अच्छे दामों के लिए दूध को मंडी शहर या फिर अन्य स्थानों पर बेचने के लिए ले जाते थे। लेकिन जबसे प्रदेश सरकार ने दूध खरीद के दामों में बढ़ोतरी की है तभी से ही अब ये सारा दूध मिल्क फेडरेशन के सेंटर पर बेच रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group