दुर्गा अष्टमी के अवसर पर चूड़धार में श्रद्धालुओं का लगा तांता

HNN / संगड़ाह

दुर्गा अष्टमी के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चूड़धार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी काफी संख्या में पैदल चलकर नौहराधार से चूड़धार पहुंच रहे हैं। यहां तापमान 0 डिग्री से नीचे पंहुच चुका है, इसके बावजूद आज सैंकड़ों श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे और शिरगुल महाराज के दर्शन किए।

समुद्र तल से करीब 11, 969 फुट की ऊंची चूड़धार चोटी पर आज हर हर महादेव व शिरगुल महाराज की जय के नारे गूंजते रहे। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र मे अष्ठमी को आठों पर्व के नाम से मनाया जाता है और आज के दिन तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व समझा जाता है।सिरमौर व शिमला के अलावा पंजाब, हरियाणा, उतराखंड, दिल्ली व चंडीगढ़ आदि से भी काफी संख्या में श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: