दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र बड़ा भंगाल का हर घर होगा रोशन -एसडीएम

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 26, 2021

HNN / काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में सौर ऊर्जा के लिए 168 पैनल पहुंच गए हैं। 250 किलोवाट के यह सोलर पैनल ऑफ ग्रिड हैं। इसके साथ बैटरी बैकअप भी है। बैटरी की वारंटी पांच साल की है। चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए पैनल पहुंचाए गए। एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि बड़ा भंगाल में 168 घर हैं।

उन्होंने बताया की हर घर में एक-एक सोलर पैनल लगेगा जिससे हर घर में चार ट्यूब के साथ एक टीवी भी चलेगा। वहीं, फोन भी चार्ज कर सकेंगे। लोग इस पैनल का इस्तेमाल छोटे-छोटे कामों के लिए कर सकेंगे, जिससे उनका जीवन ही बदल जायेगा। एसडीएम सलीम आजम ने कहा कि प्रदेश के दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी दुर्गम एरिया के लिए ऐसे पैनल लाये जा रहे हैं, जिससे बिजली सूरज की रोशनी से पैदा होती है। उसका प्रयोग सबधिंत घर में ही किया जा सकता है। ऐसे में बड़ा भंगाल के लोगों को सर्दियों में सूर्य की रोशनी का बड़ा सहारा मिलने जा रहा है।

The short URL is: