fire-broke-out-in-shop

दुकान में भड़की आग, मोबाइल सहित सारा सामान जलकर राख

HNN/ कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आगजनी की इन घटनाओं से अब तक दर्जनों लोगों के सिर से छत छीन गई है तो वही कई दुकानें भी आग की भेंट चढ़ चुकी है। ताजा मामला जिला के आनी में नए बस अड्डे के समीप एक दुकान में आग भड़क गई जिससे अंदर रखे मोबाइल सहित कीमती सामान जलकर राख हो गया।

हालांकि अभी तक दुकान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वही पुलिस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनी के नए बस अड्डे के सामने पहली मंजिल पर बलदेव कम्युनिकेशन में आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। परंतु तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था जिससे दुकानदार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: