HNN / ऊना
जिला ऊना के हरोली में पुलिस ने एक दुकान में दबिश देकर अवैध शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है।
इसके बाद पुलिस ने दुकान में अचानक दबिश देकर अवैध शराब बरामद की। उधर डीएसपी अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।