Heavy-loss-to-the-shopkeepe.jpg

दुकान में आग लगने से दुकानदार को भारी नुक्सान

HNN/ मंडी

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में एक दुकान आग की भेंट चढ़ गई है जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी से हुए नुक्सान का आकलन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेर घरवासड़ा पंचायत के मनोह गांव में सोमदत्त किरयाना और रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता था।

बताया जा रहा है कि दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग भड़कती देख इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका परंतु तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।

आगजनी की इस घटना में पीड़ित दुकानदार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि रेफ्रिजरेटर में पहले जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद पूरी दुकान ने आग पकड़ ली। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।


Posted

in

,

by

Tags: