लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना में डोहगी उपरली स्कूल की छात्राओं ने शीर्ष 10 में बनाई जगह

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

भारतीय डाक विभाग की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, छात्राओं को छात्रवृत्ति से किया सम्मानित

डोहगी उपरली स्कूल की छात्राओं की शानदार उपलब्धि

भारतीय डाक विभाग, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के चीफ पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश परिमंडल, शिमला के तत्वावधान में आयोजित दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना में पंडित आत्मा राम मॉडल हाई स्कूल, डोहगी उपरली की दस छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन छात्राओं ने शीर्ष 10 स्थानों में जगह बनाकर छात्रवृत्ति अर्जित की

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

छात्राओं को 6,000 रुपये की छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया

अधीक्षक डाकघर, ऊना मंडल भूपिंदर सिंह ने बताया कि हाल ही में स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कक्षा 7वीं से 9वीं की 10 छात्राओं को सम्मानित किया गया। डाक विभाग की ओर से प्रत्येक छात्रा को 6,000 रुपये की छात्रवृत्ति के रूप में चेक प्रदान किया गया। उन्होंने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी प्रतियोगिता

भूपिंदर सिंह ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह (फिलैटली) के प्रति रुचि जागृत करना और आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। इस पहल से छात्राओं को न केवल सीखने का नया अवसर मिला बल्कि उनकी शैक्षणिक यात्रा को भी मजबूती मिली

स्कूल प्रधानाचार्य ने जताया आभार

विद्यालय के प्रधानाचार्य लखनपाल ने भारतीय डाक विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को प्रेरित करने और उनके कौशल को विकसित करने में सहायक होती हैं। उन्होंने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

प्रतियोगिता के चरण और परीक्षा तिथियां

भारतीय डाक विभाग की दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत मंडल स्तरीय परीक्षा का पहला चरण 22 सितंबर, 2024 को और दूसरा चरण 20 नवंबर, 2024 को संपन्न हुआ था। इन दोनों चरणों में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की

कार्यक्रम में कई अधिकारी और शिक्षक रहे उपस्थित

इस अवसर पर निरीक्षक डाकघर ऊना विकास गुलेटिया, डाक पर्यवेक्षक जोगिंदर सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं की मेहनत की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]