HNN / शिमला
इस बार दिवाली पर बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम अतिरिक्त बसें चलाएगा। इतना ही नहीं इस बार दिल्ली, चंडीगढ़ व बद्दी से भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधाओं के लिए एचआरटीसी ने ऑनलाइन पोर्टल पर बुकिंग भी शुरू कर दी है, यानी कि अब लोगों को बसों में सफर करने के लिए किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा, वह ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकेंगे।
बता दें कि दिवाली पर शाम 5:00 बजे तक लोग बसों में सफर कर सकेंगे। वही शाम 5 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 8:00 बजे तक लोकल रूटों पर बस सेवाएं बंद रहेंगे। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि इस बार दिवाली पर लोगों को अपने गृह स्थानों पर पहुंचने के लिए एचआरटीसी द्वारा अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। ताकि लोग अपने घर अपने परिवार वालों के साथ दिवाली मना सकें।