HNN/कांगड़ा
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) दिवाली के अवसर पर बाहरी राज्यों से घर आने वालों के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने जा रहा है। यह सेवा 28 अक्तूबर से शुरू होगी और दिवाली से पहले और बाद में लोगों को आने-जाने के लिए सुविधा प्रदान करेगी।
एचआरटीसी के मंडल धर्मशाला के अंतर्गत सभी आरएम और बस अड्डा इंचार्ज को ऑनलाइन और काउंटर पर दिवाली से पहले होने वाली बुकिंग के हिसाब से बसों की डिमांड भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इससे समय पर स्टाफ सहित पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दिवाली के लिए एचआरटीसी दिल्ली, चंडीगढ़, होशियारपुर, जालंधर, अमृतसर, पठानकोट और बद्दी के लिए स्पेशल बसों की सुविधा प्रदान करेगा। डीएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि दिवाली के लिए 28 अक्तूबर से स्पेशल बसें चलाने की योजना है और डिमांड के अनुसार अलग-अलग स्थानों के लिए ये बसें चलेंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group