HNN/शिमला
दिवाली के त्योहार के बाद वापस अपनी नौकरी और बाहरी राज्यों में पढ़ाई करने वालों के लिए एचआरटीसी मंडल धर्मशाला से विशेष बसें चलाई जाएंगी। शनिवार और रविवार को मंडल धर्मशाला के सात डिपो से दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के लिए 32 विशेष बसे चलाई जाएंगी।
2 नवंबर को पठानकोट से दिल्ली के लिए एक, पठानकोट से चंडीगढ़ के लिए एक, चंबा से चंडीगढ़ के लिए एक बस और पठानकोट से बद्दी के लिए एक विशेष बस चलाई जाएगी। इसके अलावा 3 नवंबर को पालमपुर से दिल्ली के लिए दो, नगरोटा बगवां से दिल्ली के लिए एक, धर्मशाला से दो और पठानकोट से दिल्ली के लिए एक स्पेशल बस चलाई जाएगी।
वहीं, जोगिंद्रनगर से चंडीगढ़ के लिए एक, बैजनाथ से एक, पालमपुर से तीन, नगरोटा बगवां से तीन, धर्मशाला से तीन, पठानकोट से एक और चंबा से चंडीगढ़ के लिए दो स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। डीएम धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि 3 नवंबर को बैजनाथ से बद्दी के लिए एक, पालमपुर से एक, नगरोटा बगवां से तीन, धर्मशाला से दो और पठानकोट से बद्दी के लिए एक बस चलाई जाएगी। डिमांड के हिसाब से बसों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।